आगरालीक्स…ताजमहल गूगल स्ट्रीट व्यू में सबसे अधिक देखे जाने वाला तीसरा पर्यटन स्थल. पहले दो स्थानों पर ये दो पर्यटन स्थल बने लोगों के फेवरेट. सबसे अधिक देखे जाने वाले देशों में यह देश टॉप पर #agra #taj #tajmahal #googlestreetviewlist #googlestreetview #tajmahalongooglestreetview
पिछले एक महीने से ताजमहल किसी न किसी विवाद में उलझा है. लेकिन दुनिया में ताजमहल के चाहने वाले हर कोने में आपको मिल जाएंगे. यही कारण है कि ताजमहल विश्व के अजूबों में शुमार है और इसे देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आगरा आते हैं. अब ताजमहल के नाम पर एक और उपलब्धि दर्ज हुई है और वह है Google स्ट्रीट व्यू में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में ताजमहल का शामिल होना. दरअसल Google स्ट्रीट व्यू में ताजमहल सबसे अधिक बार देखे जाने वाला तीसरा मॉन्युमेंट है. पहले स्थान पर दुबई का बुर्ज खलीफा है तो दूसरे स्थान पर फ्रांस का एफिल टॉवर.

Google स्ट्रीट व्यू के 15 साल पूरे होने पर साझा हुई उपलब्धि
दरअसल Google स्ट्रीट व्यू को 15 साल पूरे हो गए हैं. Google की ओर से इसे वर्ष 2007 में लॉन्च किया गया था. इस टेक्निक की वजह से लोग घर बैठे अपने फेवरेट स्थानों की एक झलक पा जाते हैं. ताजमहल को गूगल स्ट्रीट व्यू पर लोकप्रिय पय्रटन स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. वर्ष 2015 में भी जारी की गई इस सूची में ताजमहल Google स्ट्रीट व्यू पर वर्चुअल रूप से देखे जाने वाले टॉप 10 पर्यटन स्थलों की लिस्ट में था.
Google स्ट्रीट व्यू पर लोगों की पसंद इंडोनेशिया
यही नहीं Google स्ट्रीट व्यू पर देखे जाने वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट भी जारी की गई है. इसमें इंडोनेशिया वर्चुअल प्लेटफार्म पर सबसे अधिक देखे जाना वाला देश है, इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, मैक्सिको, ब्राजील और स्पेन है.