Agra News: Taj Mahal ticket rate may increase, ADA proposed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल देखना हो सकता है और महंगा. बढ़ सकती है ताज देखने की टिकट. इसकी तैयारी में एडीए. जानिए कितने रुपये बढ़ सकते हैं….
आगरा में ताजमहल देखना अब और महंगा हो सकता है. एडीए ने पथकर का टिकट बढ़ाने का प्रस्ताव प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के समक्ष रखा है जिसमें ताजमहल में देशी व विदेशी पर्यटकों का टिकट बढ़ाने की बात कही गई है. ताजमहल पर फिलहाल देशी पर्यटकों से एंट्री का 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों से 1100 रुपये लिए जा रहे हैं. इसमें एडीए को देशी पर्यटकों से 10 रुपये व विदेशी पर्यटकों से 500 रुपये का पथकर मिलता है. प्रमुख सचिव के सामने अब एडीए की ओर से देशी पर्यटकों से पथकर के 30 रुपये और विदेशी पर्यटकों से 100 रुपये और बढ़ाने का प्रस्ताव है.
प्रमुख सचिव ने इस प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है. अगर पथकर बढ़ाया जाता है तो ताजमहल का टिकट भी महंगा हो जाएगा. पथकर बढ़ने से टिकट देशी पर्यटकों का 80 रुपये और विदेशी पर्यटकों का 1200 रुपये हो जाएगा जबकि मुख्य मकबरे का टिकट अलग से 200 रुपये का लेना होता है.