आगरालीक्स…आगरा में बच्चे छुट्टियों में नए—नए हुनर सीख रहे हैं, समय का कर रहे सदुपयोग, टैलेंटेड बच्चों को मिले गिफ्ट व सर्टिफिकेट
दस दिन के मेहनतकश प्रशिक्षण के बाद रचनात्मक व नए-नए हुनर सीखने पर आज सिर्फ बच्चों के ही नहीं मम्मियों के चेहरे भी खिले थे। अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शिवर का समापन समारोह आज बल्केश्वर स्थित सीएफ एंड्रूज स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माहाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि छुट्टियों के सदुपयोग का बेहतर तरीका है ग्रीष्मकालीन शिविर। अतिथियों का स्वागत संस्थापक ताराचंद मित्तल व मार्गदर्शक वीके अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर व शॉल पहनाकर किया। समिति के सदस्यों (संतोष कुमार गोयल, डॉ. अशोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, रमन अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, रितू गोयल) ने शिविर में प्रशिक्षण देने वाली सभी 31 शिक्षताओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सबी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। स्कैटिंग, पेंटिंग जैसे हुनर का प्रदर्शन किया। संचालन आशा अग्रवाल व रीनू अग्रवाल ने किया। व्यवस्था रवि अग्रवाल, समीरनाथ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शेखर अग्रवाल ने सम्भाली।
छह क्षेत्रीय पार्षदों को किया सम्मानित
आगरा। शिविर के समापन अवसर पर छः क्षेत्रीय पार्षदों प्रदीप अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल, हरिओम गोयल, पंकज अग्रवाल, कंचन बंसल, पूजा बंसल को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर कर सम्मानित किया गया।