Agra News: Tea-chess tournament started in café of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हुआ ‘टी-चैस’ शतरंज टूर्नामेंट. आगरा के कैफेज में हो रहा है यह टूर्नामेंट.
गुरुजी कैफे, गांधी नगर में आज शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर गौरव भारद्वाज ने ‘टी-चैस’ नाम के पीछे की कहानी बताते हुए कहा कि, शतरंज का आनंद चाय की चुस्की के साथ दो गुना हो जाता है। इस सोच के साथ उन्होंने अपने मित्रों के साथ आगरा भर के कैफेज़ में चाय-शतरंज के कल्चर को स्थापित किया। ‘टी-चैस’ श्रंखला का पहला रैपिड टूर्नामेंट 2019 में संजय प्लेस में आयोजित हुआ था। जिसके विजेता ईशान लवानिया थे। टूर्नामेंट आज सुबह 9:15 बजे आरंभ किया गया।
टूर्नामेंट कमिटी, जिसमें कि गौरव भारद्वाज, सीनियर नैशनल आर्बिटर आर. पी. सिंह, कोऑर्डिनेटर मोहित, कोच गौरांग गोयल, दीपक राठौर, जितेन्द्र उपाध्याय, वैष्णवी जैन, सी. ए. अमित गोयल, ओ.पी. अग्रवाल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।सीनियर वर्ग में श्रेयस सिंह विजेता रहे। फाइनल राउन्ड की समाप्ति पर श्रेयस और ईशान लवानिया के अंक बराबर थे और स्कोर टाई पर था। फिर टाई ब्रेकर मुकाबले खेले गए। इसमें 2 ब्लिट्ज और आवश्यकतानुसार एक अरमागेडन खेलना निर्धारित हुआ। जिसमें दोनों ब्लिट्ज जीतकर श्रेयस विजेता बने। ईशान दूसरे, सौरभ माथुर तीसरे, राजेन्द्र गुप्ता चौथे, ध्रुव बंसल पांचवे, रवि मौर्य छठवे, मोहित सातवे एवं पुलकित जैन आठवें स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में गर्वित जैन विजेता रहे। उनके बाद दूसरे से लेकर आठवें स्थान पर क्रमशः देवांश राठौर, सुशांत मौर्य, जय मखीजा, शौर्य नारायण शर्मा, अक्षय सिंह, कृष वर्मा एवं हार्दिक गोयल रहे।
बेस्ट गर्ल्स पीहू जैन, ईशान्या भारद्वाज एवं खुशी जैन रहीं। बेस्ट यंगस्टर्स ज्योतिक अग्रवाल, श्रव्या गर्ग एवं राइशा बंसल रहे। प्रोमिसिंग स्टूडेंट्स अक्ष अग्रवाल, श्रेय गोयल, प्रीति सिंह और कार्तिक अग्रवाल रहे। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन अरुण कुमार शर्मा, गौरव भारद्वाज, गौरांग गोयल, अमित गुप्ता की टीम के द्वारा किया गया।