आगरालीक्स…आगरा में टीचर मैम को हुआ स्टूडेंट के पापा से प्यार. अपने पति और बच्चों को छोड़कर आ गई प्रेमी के पास….पढ़िए अजब प्रेम की गजब कहानी
आगरा में अजब प्रेम की की गजब कहानी का मामला सामने आया है. एक निजी स्कूल की टीचर मैम को स्टूडेंट के पापा से ही प्रेम हो गया. प्रेम में खोई टीचर अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास यानी स्टूडेंट के पापा के पास आ गई. इधर टीचर का पति भी वहां पहुंच गया और जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आई जहां तीनों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है.
ये है मामला
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल का है. स्कूल में एक शिक्षिका पढ़ाती है, जो कि शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. बताया जाता है कि स्कूल में उसकी क्लास के एक स्टूडेंट के पापा से उसकी जान पहचान हो गई. टीचर मैम और स्टूडेंट के पापा के बीच धीरे—धीरे बातचीतें होने लगी जो कि पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. इधर जब इसकी जानकारी टीचर के पति को हुई तो घर में झगड़े होने लगे.
रविवार को भी दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर विवाद हआ जिस पर गुस्साई टीचर अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के घर चली आई. पीछे—पीछे पति भी पत्नी के प्रेमी के घर पहुंच गया और यहां दोनों को उसने पकड़ लिया. तीनों के बीच जमकर हंगामा हुआ और मारपीट तक की नौबत आ गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को थाने ले आई.
महिला टीचर के पति का कहना है कि पत्नी को बहुत समझाया कि प्रेमी से बात करना बंद करे लेकिन वो मान ही नहीं रही है. इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी