आगरालीक्स ….( Agra News ) आगरा में तीन लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए जेडी आरपी शर्मा के समर्थन में शिक्षक सड़क पर उतरेंगे। शिक्षक बोले ईमानदार अधिकारी हैं आरपी शर्मा, षड़यत्र के तहत फंसाया गया है। ( Agra News : Teachers protest against JD RP Sharma arrest for taking bribe by Vigilance)
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरपी शर्मा को विजिलेंस टीम ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया था, उन पर शिक्षक के वेतन रोकने के मामले में आई जांच के निस्तारण के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद से आगरा के शिक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज निकालेंगे पैदल मार्च
इस मामले में शिक्षक गुरुवार यानी आज बैप्टिस्ट हायर सेकंडरी स्कूल से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।