Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Temperature again nears 40 degree Celsius in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में तापमान फिर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान बारिश होगी, लेकिन बारिश नहीं हो रही. धूप और उमस से लोग बेहाल..जानें मौसम का अपडेट
आगरा में उमसभरी गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही धूप निकल आ रही है. पसीना है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जरा सा बाहर निकलने पर शरीर पसीना पसीना हो जा रहा है. न तो बादल छा रहे हैं और न ही बारिश हो रही है. हवा चलने का नाम नहीं ले रही है. गर्मी के कारण लोग बुरी तरह से परेशान हैं. इधर तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा ओर ये भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में बादल छाने और बारिश की संभावना है. तापमान लगभग एकसा बना रहेगा.