आगरालीक्स….आगरा में आसमान से बरसी ‘आग’. 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान. कुछ दिन भीषण गर्मी और फिर बारिश देगी राहत…जानें मौसम का अपडेट
आगरा में गर्मी ने हर किसी को बेहाल कर दिया है. कुछ दिन से पड़ रही गर्मी ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. दिन में तो ऐसा लग रहा है जैसे मानो आसमान से आग ही बरस रही हो. तापमान लगातार बढ़ रहा है. सुबह 7 बजे से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है और 9 बजे के बाद तो घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अभी तीन से चार दिन भीषण गर्मी रहेगी लेकिन इसके बाद बारिश के आसार बन रहे हैं. 17 जून के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बादल छाएंगे व बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है जिससे कि तापमान में कमी आएगी और लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 13/06/23) 44.5
Departure from Normal(oC) 2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 13/06/23) 30.3
Departure from Normal(oC) 3