आगरालीक्स…आगरा में मौसम फिर से बदलने लगा है. तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन अभी भी सामान्य से नीचे है. बारिश के आसार अभी भी हैं. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में दो दिन से मौसम फिर से बदलने लगा है. दिन में निकल रही तेज धूप के कारण तामपान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि तापमान अभी भी सामान्य से काफी नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी गर्मी से राहत बनी रहेगी. बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. हालांकि इसके बाद आसमान साफ रहेगा और आगरा का तापमान एक बार फिर से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है.