Agra News : Test for thyroid during pregnancy#Agra
आगरालीक्स..Agra News : गर्भावस्था में थायराइड की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। थायराइड की जांच में कराएं। ( Agra News : Test for thyroid during pregnancy#Agra )
गर्भवास्था में मधुमेह के साथ ही थायराइड की समस्या भी बढ़ रही है। मगर, अधिकांश मामलों में जांच नहीं कराई जाती है। जबकि थायराइड की समस्या से जन्मजात विक्रति हो सकती है।
प्रिग्नेंसी प्लान करने से पहले करा लें जांच
विशेषज्ञों के अनुसार, प्रिग्नेंसी प्लान करने से पहले थायराइड सहित अन्य जांच करा लेनी चाहिए। जिससे मधुमेह और थायराइड की समस्या है तो दवा लेकर इनका स्तर नियंत्रित कर दिया जाए। इसके बाद ही प्रिग्नेंसी प्लान की जाए।