आगरालीक्स ….Agra News : आगरा के संजय प्लेस में थार ने स्कूटी में मारी टक्कर, युवक युवती नाले में गिरे। रौंगटे खड़े करने वाली घटना, थार में फंसी स्कूटी 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस थार चलाक की थरपकड़ के प्रयास में जुटी है। ( Agra News : Thar hit Scooty, Man & Woman falls in drain in Sanjay Place Agra#Agra)
सोमवार रात नौ बजे पालीवाल पार्क से सूरसदन की तरफ थार गाड़ी आ रही थी, होटल मेट्रो के सामने थार गाड़ी के चालक ने आगे चल रहे स्कूटी सवार युवक युवती को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि युवक और युवती होटल मेट्रो के पास के नाले में गिर गए। स्कूटी थार में फंस गई।
200 मीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया
तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने शोर मचा दिया। थार चालक ने टक्कर के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी और स्पीड तेज कर दी। थान के पहिए में स्कूटी फंसी हुई थी, वह 200 मीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया। होटल पीएल पैलेस के पास थार की स्पीड कम होने पर स्कूटी निकल गई। थार चालक संजय प्लेस की तरफ भाग गया।
लोगों ने नाले से युवक युवती को निकाला ( Agra Latest News )
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, उन्होंने नाले से युवक और युवती को बाहर निकाला। उन्हें चोट आई है और अस्पताल में भर्ती कराया है युवक की पहचान मोती कटरा के रहने वाले सुजल वर्मा के रूप में हुई है।