Agra News: The candidates of Jhansi and Jalaun did not get a chance in the Agniveer recruitment rally due to heavy rain…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भारी बारिश के चलते आज नहीं हुई भर्ती रैली. इन दो जिलों के युवाओं को नहीं मिला आज मौका…अब करनाहोगा इतने दिनका इंतजार
आगरा में बुधवार से हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. भारी बारिश के कारण आज कई स्कूलों में रैनी डे हो गया. सबसे बड़ी बात ये है कि भारी बारिश के चलते आगरा के कीठम स्थित आनंद इंजीनियंिरग कॉलेज में चल रही अग्निवीन सेना भर्ती रैली भी नहीं हो सकी. आज जालोद और झांसी के युवाओं को मौका दिया जाना था लेकिन बार बार हो रही बारिश के चलते भर्ती रैली को कई बार रोकनापड़ा. जिसके कारण यह निर्णय लिया गया.
आज की रैली में 8449 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 5671 युवा शामिल हुए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को बारिश के चलते अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. अब 10 अक्टूबर को जालौन व झांसी के युवाओं को मौका दिया जाएगा.