आगरालीक्स…पड़ोस में एक बच्चे का जन्मदिन है, वहां जा रही हूं, लौटने में समय लगेगा. लेकिन देर रात तक नहीं लौटी. पति से यह कहकर निकली महिला का इस हाल में मिला शव
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ पर लटका मिला है. रविवार को वह अपने पति से पड़ोस में एक बच्चे के जन्मदिन में जाने के लिए निकली थी और कहा था कि देर हो जाएगी लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आई. इस पर पति ने उसे ढूंढा तो आज सुबह उसका शव एक नीम के पेड़ पर लटका मिला. पत्नी का शव इस हाल में देख पति सकते में आ गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई है.
मामला थाना किरावली के नंदू गांव की है. गांव में जगदीश लवानियां रहते हैं. इनकी पत्नी 43 वर्षीय सुलेखा थी. पति जगदीश ने बताया कि शनिवार को वह नया ट्रैक्टर लेकर आया था. घर में हंसी खुशी का माहौल था. पत्नी सुलेखा ने नये ट्रैक्टर का पूजन किया और सभी को खाना भी खिलाया. रविवार सुबह करीब दस बजे पत्नी ने कहा कि वह पड़ोस में जा रही है वहां एक बच्चे का जन्मदिन है, इसलिए लौटने में देर हो जाएगी. लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटी. चिंतित पति ने उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि पास में ही एक नीम के पेड़ पर सुलेखा का शव लटका हुआ है.
पत्नी को इस हाल में देख पति सकते में आ गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घरवालों से भी जरूरी जानकारी ली है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के चार बच्चे है जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है.