Agra News: The Divisional Commissioner reprimanded the bad roads of Agra, warned to register an FIR…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की खराब सड़कों पर मंडलायुक्त ने लगाई फटकार, कहा—आधा शहर बर्बाद कर दिया है. एफआईआर दर्ज करने की दी चेतावनी. शहर को अतिक्रमण,पार्किंग तथा सड़कों को अवैध वेंडर्स फ्री बनाने के दिए कड़े निर्देश
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में अनधिकृत तथा अवैध अतिक्रमण,पार्किंग,अवैध वैडिंग, सेफ सिटी, अनियमित व अवैध कॉलोनी निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की, उन्होंने स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगे इंटीग्रेटेड सीसीटीवी सिस्टम में किए गए चालानों की जानकारी ली तथा कार्य से असंतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि 778 कैमरों में 218 अंडर मेंटीनेंस है, 15 से 20 प्रतिशत चालान ही जनरेट होते हैं जबकि इस पर 250 करोड़ की राशि खर्च की गई है। चालान परंपरागत श्रेणी में ही किए जा रहे, सिस्टम के सारे फीचर प्रयोग में नहीं लिए जा रहे।
मंडलायुक्त ने चौराहों के सिग्नल सिस्टम की टाइमिंग सही करने के निर्देश दिए। बैठक में पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण, फूटपाथ पर अनधिकृत वेंडर्स, बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था व होर्डिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी को नगर निगम, एडीए तथा ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाकर सर्व प्रथम प्रमुख मार्गों व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने, अवैध वेंडर्स, दुकानों के आगे रेड मार्क लगाने, पार्किंग एरिया को रेड मार्क से चिन्हित कर दर सूची लगाने की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि कृत कार्यवाही की प्रत्येक 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी तथा संबंधित की जिम्मेदारी तय होगी।
मंडलायुक्त ने टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने तथा शहर के दर्शनीय स्थल, ऐतिहासिक इमारतों के बारे में जानकारी देने हेतु ऑडियो वीडियो म्यूजियम बनाने के निर्देश दिए, मंडलायुक्त ने शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, प्रमुख मार्ग तथा चौराहों को अवैध अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम द्वारा कराए गए कार्यों पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि आपने आधे शहर को बरबाद कर के रखा है, आगे कार्यशैली में सुधार लाएं नही तो आपके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, मंडलायुक्त ने जल निगम, लोकनिर्माण विभाग तथा नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों तथा मरम्मत के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, पुलिस उपायुक्त यातायात अरुन चंद, मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग, जल निगम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।