Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra News: The elections of RBS Degree College Teacher’s Association were held unopposed…#agranews
आगरालीक्स…आरबीएस डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के चुनाव हुए निर्विरोध संपन्न. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. युवराज सिंह चुने गए महामंत्री
आरबीएस डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के चुनाव बुधवार को कॉलेज के छात्र कल्याण भवन में निर्विरोध संपन्न हुए। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर युवराज सिंह महामंत्री, मनोविज्ञान विभाग की डॉ. मधुबाला आगरा परिसर सचिव, एनिमल हसबेंड्री विभाग के डॉ. पवन कुमार सिंह बिचपुरी परिसर सचिव, अकाउंट्स एंड लॉ विभाग की डॉ. कल्पना बंसल सांस्कृतिक सचिव और मनोविज्ञान विभाग के सुधीर कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। डॉ. सुरेखा तोमर (भौतिकी), डॉ. आलोक (सांख्यिकी), डॉ. विवेक कुमार सिंह (जूलॉजी), डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा (हिंदी), डॉ. एसपी मौर्या (एग्रोनॉमी), डॉ. बृजेश चतुर्वेदी (हॉर्टिकल्चर), डॉ. हरिकांत (केमिस्ट्री) और डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (हौर्टिकल्चर) सहित आठ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए।
डॉ. अंजू जैन (अर्थशास्त्र), डॉ. एके सिंह (बॉटनी), डॉ. विनोद शर्मा (एजुकेशन) और डॉ. विपिन कुमार (कृषि) ने चुनाव अधिकारी की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वाह किया। निवर्तमान महामंत्री डॉ. सिद्धार्थ ने पूरी चुनावी प्रक्रिया का संचालन किया और नए महामंत्री सहित समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर निर्विरोध निर्वाचित महामंत्री डॉ. युवराज सिंह सहित पूरी कार्यकारिणी का शिक्षकों ने माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। डॉक्टर युवराज सिंह ने समस्त शिक्षक साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे शिक्षकों के अधिकार और उनकी एकता के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।