Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: The evening of Sharad Purnima will be very special in Agra. Maharas will be with Dandiya…#agranews
आगरा

Agra News: The evening of Sharad Purnima will be very special in Agra. Maharas will be with Dandiya…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शरद पूर्णिमा की शाम होगी बेहद खास. डांडिया के साथ होगा महारास…

श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले 16 अक्टूबर को ‘महारास आध्यात्मिक डांडिया नाइट’ का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर के लोगों के लिए बेहद खास होगा जिसमें लोग मनोरंजन के साथ आध्यात्मिकता के रस से सराबोर होंगे। भक्तिमय डांडिया नाइट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची पाठक और अभिनेता राकेश मुदगल अपनी उपस्थिति से समां बांधेंगे। सेलिब्रिटी एंकर संजना मिश्रा कार्यक्रम का संचालन करेंगी। डी.जे. जॉकी सेहरा और अनिल मोही संगीत की धुनों पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे, जबकि प्रसिद्ध बैंड अपूर्वराग अपनी प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बना देगा। इस मौके पर डांडिया डांसर नीलम पटेल और अतुल भी अपनी खास प्रस्तुति देंगे।

इनकी भूमिका महत्वपूर्ण
गौतम इवेंट एंड डेकोरेटर के सहयोग (वेन्यू पार्टनर) से आयोजित कार्यक्रम का संचालन मुकेश गौतम की ओर से किया जाएगा। संपूर्ण देखरेख शादी इवेंट के सीपी शर्मा की ओर से की जाएगी, जबकि आउटडोर मीडिया पार्टनर फैजानउद्दीन मीडिया डिस्प्ले का प्रबंधन संभालेंगे रिंकेश अग्रवाल बालाजी प्रॉपर्टी, डॉ अरुण शर्मा मोशंस अकैडमी।

क्या है महारास?
महारास एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जो भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों के प्रेम और मिलन का प्रतीक है। इसका धार्मिक महत्व अत्यधिक गहरा है,जिसमें परमात्मा और जीवात्मा का मिलन दर्शाया गया है।ब्रज भूमि के कण-कण में बसे भगवान श्रीकृष्ण की लीला, महारास,वह दिव्य अनुभव है, जिसे सुनने और अनुभव करने से भक्तों को भगवान के चरणों में स्थान प्राप्त होता है।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में धोती कुर्ता और पजामा पहनकर आना अनिवार्य है साथ ही कपल के साथ एंट्री सुनिश्चित की जाएगी।शरद पूर्णिमा पर जो चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है खीर भोग का महत्व बतलाया गया है।

यह डांडिया नाइट निश्चित रूप से आगरा के लोगों के लिए यादगार अनुभव बनने जा रही है। पोस्टर विमोचन में मुख्य अतिथि प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी,शैलेंद्र शर्मा, डॉ रमेश श्रीवास्तव,विकास भारद्वाज,विपिन राठौर,प्रदीप मंगल,संतोष गहलोत,वरुण सिकरवार,पूजा सक्सेना, अशोक पांडे,मनीष शर्मा, कुमुद गुप्ता,नीलू पाराशर, मन्नू,आराध्य श्री,नकुल सारस्वत,विधायक शर्मा, दिव्या मलिक,सजल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Emotional description of Laxman Shakti in Shri Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…जहां सुमति वहां सुख शांति और कुमति वाले स्थान पर रहती है...

आगरा

Agra News: Development work worth more than six crores will be done in PP Nagar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पीपी नगर कॉलोनी में पहुंची मेयर. क्षेत्रवासियों ने बताईं अपनी...

आगरा

Agra News: Shyam Sevaks of Agra offered 1.25 kg silver Chhatra, dress and 56 bhog at Khatu Dham…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्याम सेवकों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो...

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...

Exit mobile version