Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: The loss caused in the socio-cultural area of Agra due to the death of Shri Bhagwan Agrawal
आगरालीक्स…आगरा में रामलीला कमेटी के महामंत्री श्रीभगवान अग्रवाल बाबूजी के जाने से आगरा के सामाजिक- सांस्कृतिक क्षेत्र में हुई अपूरणीय क्षति. राज्यमंत्री ने जताया शोक
ताजनगरी के प्रमुख समाज सेवी-उद्यमी और श्री रामलीला कमेटी के कई दशकों से महामंत्री रहे बाबूजी श्री भगवान अग्रवाल जी के निधन से पूरा आगरा शोकाकुल है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री भगवान अग्रवाल बाबूजी का जाना ताजनगरी के सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में ऐसी क्षति है, जिसको कभी भरपाई नहीं हो सकती।
उन्होंने रामलीला कमेटी के माध्यम से न केवल सर्व समाज को एक सूत्र में जोड़कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया बल्कि उन्होंने अपनी सतत कर्मठता से आगरा की रामलीला को उत्तर भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव भी बना दिया। श्री गर्ग ने कहा कि बाबूजी ने अपने आचरण से सदाचार, संयम और आदर्श जीवन की प्रेरणा सभी को प्रदान की है। बाबूजी एक व्यक्ति नहीं, पूरी संस्था थे। एक आदर्श समाज सेवी के रूप में आगरा वासियों के हृदय में वे हमेशा विराजमान रहेंगे।