आगरालीक्स…आगरा में घर के अंदर से नौकरानी कर रही थी चोरी. कभी पर्स में से तो कभी कहीं से गायब हो रहे थे पैसे…सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से खुला राज…क्या ये आजकल की बड़ी समस्या है, दीजिए राय
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित एक घर के अंदर से नौकरानी पैसे चोरी कर रही थी. कभी पर्स में से तो कभी फ्रिज के ऊपर रखे पैसे गायब हो रहे थे. घर के मालिक ने पहले तो इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन जब पैसे गायब होने की घटनाएं बढ़ीं तो सीसीटीवी लगाया गया और उसकी रिकॉर्डिंग चेक की गई तो घर में काम करने आने वाली नौकरानी ही चोरी निकली. घर के मालिक ने आरोपी नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पैसों के साथ मंगलसूत्र भी चोरी करने का आरोप लगाया है.
ये है मामला
थाना सिकंदरा के रामरघु आनंदा फेस2 में रजनी पत्नी जितेंद्र ने थाना सिकंदरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि उन्होंने घर की साफ सफाई के लिए नौकरानी को रखा हुआ था. नौकरानी का नाम पूजा पत्नी सुमित निवासी माईथान घटिया की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि उनके घर में से कई दिनों से लगातार पैसों की चोरी हो रही थी. इस पर उन्होंने सीसीटीवी लगवाए. कैमरे की रिकॉर्डिंग जब उन्होंने देखी तो 15 मार्च को उनके घर पर काम करने आने वाली नौकरानी पूजा फ्रिज के ऊपर रखे पर्स में से पैसे निकालते हुए दिखाई दी. रजनी ने बताया कि उनके घर में से अभी तक करीब 5 हजार रुपये और एक मंगलसूत्र चोरी हुआ है. पुलिस ने आरोपी नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.