आगरालीक्स…आगरा के श्री कैलाश मंदिर का बन रहा प्रमुख द्वार. भूमि पूजन कर किया शुभारंभ…
श्री कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार हाईवे पर आज जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने पूर्ण सनातन संस्कृति के अनुसार मुख्य द्वार का पूजन कर शुभारंभ कराया। आचार्यों के मंत्रोचार के मध्य जिलाधिकारी के अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी पूरन डावर एमपीएस के ग्रुप के चेयरपर्सन एके सिंह, संघ के अधिकारी अशोक श्रेष्ठ, डाइटिशियन रेणुका डंग आदि उपस्थित रहे।
आचार्य सुनील गिरि एवं रामकिशन पुरी के मंत्र उच्चारण के बीच सारी व्यवस्थाओं को श्री कैलाश मंदिर के महन्त निर्मल गिरी जी महाराज संभाले हुए थे। दूसरी ओर श्री कैलाश मंदिर के महंत सुभाष गिरी, और सतीश गोस्वामी, सोमेश गोस्वामी ने कार्यक्रम संपन्न कराया। उपस्थित जनों में उक्त के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर, राजेश खुराना ,अनीता यादव समेत अनेकों अधिकारी गांव पुलिस अधिकारी मौजूद थे। समारोह का सफल संचालन सुभाष ढल बाबा ने किया।