Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: The medical store was running without license in the raid…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर. 4 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे. करीब 60 हजार की दवाएं की सील…
सहायक आयुक्त(औषधि), आगरा मण्डल, आगरा के नेतृत्व में बाह रोड, फतेहाबाद, आगरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार को छापा मारा गया. नवीनत कुमार एवं कपिल शर्मा औषधि निरीक्षकगण, आगरा द्वारा की गई इस छापामार कार्रवाई में टीम को यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित मिला. इस पर टीम ने 4 संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है. इसके अलावा दुकान में रखी करीब 60 हजार रुपये की दवाओं को सीज किया गया है. यह मेडिकल स्टोर जय प्रकाश पुत्र रनवीर सिंह निवासी रसूलपुर थाना फतेहाबाद द्वारा संचालित पाया गया.
