आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के नये प्राचार्य का इंजीनियर संकाय में हुआ स्वगत. डॉ. यादवेंद्र शर्मा की पुस्तक का भी हुआ विमोचन
आगरा कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत इंजीनियरिंग संकाय में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रचलित व माल्यार्पण नवनियुक्त प्राचार्य चित्र कुमार गौतम द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ यादवेंद्र शर्मा की पुस्तक इंवायरमेंट एवं इकोलोजी का विमोचन आगरा कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया गया. प्राचार्य चित्र कुमार गौतम ने कहा कि डॉ यादवेंद्र शर्मा की पुस्तक के विमोचन के लिये शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने सभी संकाय के सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि छात्रहित में सभी शिक्षक कार्य करें एवं उनके द्वारा सभी कार्य में प्राचार्य द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया. उन्होंने सभी कर्मचारियों को साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ आरके शर्मा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनुराग शर्मा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ आरके शर्मा,डॉ अनुराग शर्मा,डॉ यादवेंद्र शर्मा,इंजी.अमित रावत,इंजी अनुज पाराशर,इंजी राहुल जैन, इंजी.ए के सिंह इंजी अश्वनी कुमार सिंह,इंजी धीरेंद्र सिंह.इंजी धीरेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.