Agra News: The pain of the pushers in Agra. Said- harassment is being done in the name of encroachment…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ठेल ढकेल लगाने वालों का दर्द. बोले-अतिक्रमण के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न. गंदगी फैलाने वाले शराब ठेकों को दी मेयर ने चेतावनी
महापौर द्वारा निरीक्षण के दौरान बसई मन्डी, कुंआ खेड़ा, कलाल खेरिया क्षेत्र में महापौर ने दिहाड़ी मजदूर और ठेल-ढकेल आदि लगाने वाले लोगों से बात की। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनका नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अतिकमण हटाये जाने के नाम पर उत्पीड़न/ शोषण कर बेराजगार किया जा रहा है। महापौर द्वारा मौके पर दिहाडी मजदूरों को आश्वस्त किया गया कि उनके हितों को ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा पहल की जायेगी। सरकार द्वारा दिहाड़ी मजदूरों, बेरोजगारों को रोजगार दिलाये जाने के लिए उनके लिए विभिन्न योजनायें चलायी जा रही हैं और उनको रोजगार दिये जाने के उददेश्य से पुर्नवासित किया जा रहा है।
महापौर ने इस संबंध में भी नगरायुक्त को पत्र लिखकर कहा कि यदि दिहाड़ी मजदरों ठेल-ढकेल वालों को हटाया जायेगा तो सम्भवतः वे अपने परिवारों का भरणपोषण करने में असमर्थ होगें और बेराजगारी की श्रेणी में आ जायेंगे। ऐसी सिथति में दिहाडी मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको रोजगार दिलाये जाने के उददेश्य से इस प्रकार ठेल-ढकेल को लगवाया जाये कि मार्गों पर किसी प्रकार का अतिकमण न होने पाये, और इनको रोजगार चलाने में कोई कठिनाई भी न हो। इस सम्ब्ध में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करके ‘ठेल-ढकेल दिहाडी मजदूरों के जीवन यापन के लिए विकल्प खोजे जायें और इनके लिए रोजगार स्थापित किये जाने के लिए रिक्त भूमि स्थलों का चयन भी कर लिया जाये।
गंदगी फैलाने वाले शराब ठेकों और अन्य का किया जाए चालान
महापौर ने दिनांक 17 दिसंबर को भगवान टाकीज दयालबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। वहां, शराब के ठेके के बाहर उन्हें गंदगी मिली थी और फ्लाईओवर के नीचे डिवाइडर टूटे मिले थे। महापौर ने इस संबंध में भी नगरायुक्त को गंदगी करने वाले बीयर-बार, शराब ठेकों आदि पर चालान करके जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही टूटे हुए डिवाइडर की तत्काल मरम्मत करने और चौराहे पर उच्चकोटि की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया था कि स्वीकृत होने के बाद भी उनके क्षेत्र में विकास कार्य शुरू नहीं हुए हैं। ऐसे में महापौर ने नगरायुक्त को समय से सभी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।