Agra News: The passout students of Dr. MPS Group of Institutes met again, shared experiences with juniors…#agranews
आगरालीक्स…पूर्व छात्र मिले तो खुला यादों का पिटारा, देश-दुनिया में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे डाॅ. एमपीएस के छात्र, जूनियर्स से बांटे अनुभव, संस्थान का जताया आभार
आगरा में डाॅ. एमपीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस से पासआउट छात्र देश-दुनिया में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं। गत दिवस जब वे एक बार फिर अपने काॅलेज पहुंचे तो यादों का पिटारा खुल गया। कोई अपनी क्लास और अपनी सीट तो कोई खेल मैदान से जुड़ी यादों में खो गया। इस बीच उन्होंने वर्तमान छात्रों के साथ अनुभव साझा किए तो वहीं अपनी सफलता के लिए संस्थान के प्रति आभार जताया।
डाॅ. एमपीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में एलुमिनाई मीट हुई। वर्तमान छात्रों ने अपने सीनियर्स का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत ग्रुप के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं को चेयरपर्सन नीलम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। निदेशक डाॅ. अनूप गोयल ने विद्यार्थियों को शुभकमानाएं दीं। एलुमिनाई छात्रों ने अपने काॅलेज और काॅरपोरेट अनुभव वर्तमान छात्रों के साथ साझा किए। बताया कि आज वे काफी अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, जो इसी काॅलेज की देन है। वहीं वर्तमान छात्रों ने सीनियर्स के लिए सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र ओवेश ने अपनी गायकी से समां बांधा। एलुमिनाई को स्मृति चिह्ने देकर सम्मानित किया गया।
आईबीएम कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे पासआउट छात्र ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में वे काफी शर्मीले थे और स्टेज पर आकर बोलने से डरते थे, लेकिन इसी काॅलेज में एमबीएस के दौरान इतने अवसर मिले कि उनके व्यक्तित्व में निखार आया। चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने डाॅ. एमपीएस ग्रुप की स्थापना के दिनों को याद करते हुए कहा कि संस्थान उच्च और आधुनिक शिक्षा के जिस मकसद के साथ शुरू हुआ था उसमें हम कामयाब हुए हैं। एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सक्सेना ने एसोसिएशन के विजन और मिशन को सभी के सामने रखा। संचालन वरूण मोदी और डाॅ. सुनील गोस्वामी ने किया। समन्वय विकास शर्मा व हिमांशु आर्या ने किया। एसोसिएशन के सचिव डाॅ. प्रवल प्रताप ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के विभाग अध्यक्षों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।