Agra news: The rise in gold prices did not stop, the rate reached close to 53 thousand, some softening in silver today
आगरालीक्स… सोने की कीमत में तेजी थम नहीं रही है। सोने में बुधवार को भी तेजी का रुख रहा, जबकि चांदी कीमतों में आज थोड़ी कमी दर्ज की गई है। जानिये रेट।
शादियों के सीजन में सोने का रुख तेज
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी थम नहीं रही है। शादियों के सीजन में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिवस पर 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 52,952 रुपये पर पहुंच गया। सोने की कीमत में आज 129 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
सर्राफा बाजार में चांदी कुछ नरम
चांदी की कीमत में आज कुछ नरमी दर्ज की गई है। 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 61,784 रुपये के भाव पर थी, इसमें आज 486 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों में तेजी
वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी का रुख रहा। बुधवार की दोपहर को दस ग्राम सोना 53,046 पर पहुंच गया था। चांदी भी 62,182 रुपये के आसपास ऊपर-नीचे हो रही थी।
ज्वैलरी के 16 नवंबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5295 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5168 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4713 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4289 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3415 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।