आगरालीक्स…आगरा टू बनारस वंदे भारत का शेड्यूल बदलेगा. सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन इस दिन नहीं चलेगी…
आगरा से बनारस के लिए जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल मई से बदलने जा रहा है. सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन मई से बुधवार वाले दिन नहीं चलेगी. इससे पहले यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलती थी. यह बदलाव 26 मई से प्रभावी कर दिया जाएगा.
आगरा से सुबह छह बजे चलती है वंदे भारत
आगरा कैंट से सुबह छह बजे वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है. यह ट्रेन टूंडला, इटावा, कानपुर और प्रयागराज होती हुई बनारस दोपहर में एक बजे पहुंचती है. वहीं बनारस से यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर चलती है और आगरा कैंट पर रात 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है.