आगरालीक्स…आगरा में पति—पत्नी के बीच लड़ाई में चौंकाने वाली वजह. नाराज पत्नी चली गई मायके, तीन महीने तक पति भी नहीं गया लेने
आगरा में पति पत्नी के बीच विवाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. उनके बीच आपसी लड़ाई की वजह था एक ईयरफोन. दरअसल पत्नी द्वारा हर वक्त ईयरफोन लगाकर फोन पर बात करना पति को पसंद नहीं आया और उसने शक होने पर पत्नी का ईयरफोन तोड़ दिया. इससे पत्नी इतनी नाराज हो गई कि वह पति को छोड़कर तीन महीने से अपने मायके आ गई. पति भी गुस्से में उसे लेने नहीं गया. आज काउंसलिंग में जब दोनों को बुलाया गया तो इस विवाद की वजह पता चली.
ये है पूरा मामला
मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी चार साल पहले जगदीशपुरा की रहने वाली युवती से हुई थी. दंपत्ति के एक बेटी भी है. बताया जाता है कि तीन महीने पहले दोनों पति पत्नी में झगड़ा हुआ था. पति को शक था कि उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात करती है और उसके साथ उसका प्रेम संबंध है. पत्नी ईयरफोन लगाकर बात करती थी तो गुस्से में आए पति ने ईयरफोन तोड़ दिया. इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई. गुस्से में पति भी तीन महीने तक उसे लेने नहीं गया.
आज परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग में दोनों पति पत्नी को बुलाया गया और उनके तथ्य को सुना गया. इस बीच पत्नी ने पति के सामने शर्त रख दी कि पति उसे नया ईयरफोन दिलाएगा तभी वह उसके साथ् ससुराल जाएगी. पत्नी की शर्त सुनने के बाद पति ने हामी भर दी.