Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News: The son is a builder and a millionaire, has his own house and flat but the father is in an old age home…#agranews
आगरालीक्स…बेटा बिल्डर और करोड़पति, खुद की कोठी और फ्लैट भी लेकिन पिता वृद्धाश्रम में.
आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में कई ऐसे बुजुर्ग आते हैं जो कि अपने ही परिजनों के सताए हुए होते हैं. इनके अलावा वो लोग भी यहां आश्रय पाते हैं जिनका कोई सहारा नहीं होता है, लेकिन उन बुजुर्गों की पीड़ा अधिक होती है जिनका अपना सबकुछ होते हुए थे परिजनों ने उन्हें वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर कर दिया हो. आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में एक ऐसे बुजुर्ग भी हैं जिनका बेटा बिल्डर है और करोड़ पति है. महंगी गाड़ी में घूमता है और कोठी और फ्लैट भी है.
आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में दो महीने पहले 80 वर्षीय प्रभुदयाल आए हैं. प्रभु दयाल कहते हैं कि उनका बेटा नामचीन बिल्डर है. खुद की कोठी और फ्लैट है. बेटे ने दिवाली पर डेढ़ करोड़ की गाड़ी भी खरीदी है. दिसंबर के पहले हफ्ते में दूसरी शादी की है लेकिन उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया है. बेटा एक नहीं सुनता है. किसी बाहर वाले की वजह से उसने मुझे पराया कर दिया है.