आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में बही संकीर्तन की मधुर ध्वनि. फागोत्सव पर श्याम प्रेमी बाबा की एक झलक पाकर अभिभूत दिखे
अलौकिक श्रृंगारित खाटू बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच भक्तों ने अखंड ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही भक्तिमय गीतों पर झूमते श्रद्धालु। यह नजारा था जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर का, जहां आगरा नरेश श्याम भक्त पोशाक सेवा समिति की ओर से सप्तम स्थापना दिवस पर आयोजित फागोत्सव महोत्सव पर संकीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अमन गर्ग ने खाटू श्याम जी के समक्ष पावन ज्योति प्रवज्जलित कर मंगल आरती उतार कर किया।
खचाखच भरा रहा हॉल
भजन गायक विकास वर्मा ने हमारी दौलत है खाटू श्याम, जिसकी नैया श्याम भरोसे…, थक सा गया हूँ मैं बाबा.., त्रिलोकी वर्मा ने हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे…, काव्य गोला ने जब भी श्याम दीवानो के सर पर संकट मड़रायेगा, बाबा दौड़ा आएगा.., आयो सावरिया सरकार… और बंसी वर्मा ने श्याम दिखाता नहीं पर वो मौजूद हैं… आदि भक्ति गीत गा कर भक्ति रस बिखेरा। संकीर्तन के दौरान हॉल खचाखच भरा रहा। श्याम प्रेमी बाबा की एक झलक पाकर अभिभूत दिखे।