Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Agra News : The vascular society of India 29th annual conference VSICON 2022 from 6 to 9th October in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में वैस्कुलर सर्जन बताएंगे, मधुमेह रोगियों का पैर न काटना पड़े, ताजगनरी से देंगे एम्पुटेशन फ्री इंडिया का संदेश।
ताजनगरी में नसों की सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीकी पर चर्चा करने के लिए देश विदेश के वैस्कुलर सर्जन जुटेंगे। छह से नौ अक्टूबर तक ताज होटल में द वैस्कुलर सोसायटी आफ इंडिया द्वारा 29 वीं वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक डॉ. वीएस वेदी और डॉ. तपिश साहू ने बताया कि वैस्कुलर स्ट्रेटजी इन द पोस्ट पैंडमिक वल्र्ड थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन छह अक्टूबर को वैस्कुलर और जनरल सर्जन के लिए सीएमई आयोजित की जाएगी। सात से नौ अक्टूबर तक वैरिकोज वेन्स, डायलिसिस के मरीजों के लिए बनाया जाने वाले एवी फिस्टुला, एरोटिक एनेयुरिज्म, डीप वेन थ्रोमबोसिस, डायबिटिक फुट अल्सर पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। दी डायलिसिस एसेस सोसायटी आफ सिंगापुर, मायो क्लीनिक वैस्कुलर सर्जरी, वल्र्ड फेडरेशन आफ वैस्कुलर सर्जन के पदाधिकारी और सदस्य दुनिया भर से कार्यशाला में शामिल होने के लिए आएंगे। कार्यशलाा में भारत में वैस्कुलर सोसायटी के संस्थापकों को सम्मानित किया जाएगा। मधुमेह रोगियों के पैर काटने यानी एम्पुटेशन की जरूरत न पड़े, इसके लिए जागरूकता की जाएगी। मुख्य अतिथि डॉ. अभिजीत सेठ अध्यक्ष नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन।
पूजा बत्रा और नवाब शाह भी होंगे शामिल
छह से नौ अक्टूबर तक आयोजित की जा रही कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह होंगे।