Agra news: The view of your city and the Taj Mahal will look like this from the metro in Agra, there will be lifts at the stations
आगरालीक्स… आगरा में मेट्रो से शहर का कैसा नजारा दिखेगा, ताजमहल कितनी दूर दिखेगा। यह अब धरातल पर उतरने लगा है। देखें फोटो।
एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण कार्य तेज
ताजनगरी आगरा में समय से विश्वस्तरीय मेट्रो रेल की सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। आगरा मेट्रो के एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण कार्य तेजगति से जारी है।
स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का काम भी तेज
एलिवेटेड सेक्शन में ट्रैक बिछाने के साथ ही प्लेटफार्म तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है।