आगरालीक्स…आगरा में चंबल नदी का बढ़ने लगा जलस्तर, घाट किनारे बना शिव मंदिर में घुसा नदी का पानी. स्टीमर संचालन तुरंत किया बंद. खतरे के निशान के इतने नजदीक…
लगातार हो रही बरसात की वजह से पिनाहट में एक बार फिर चंबल नदी की लहरें डराने लगी हैं। चंबल नदी की गति में परिवर्तन आया है और नदी के जलस्तर ने बढ़ना शुरू कर दिया है।मध्यप्रदेश राजस्थान में हो रही लगातार बारिश से कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गुरूवार को चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद पिनाहट घाट पर चलने वाला स्टीमर रोक दिया गया। जो दिन भर बंद रहा।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गुरूवार शाम चंबल के जलस्तर की गति में परिवर्तन आ गया। जलस्तर 125 मीटर पर पहुंच गया है. खतरे का निशान 130 मीटर है। किनारे बना शिव मंदिर भी जलमग्न हो गया। स्टीमर संचालन पर भी पूर्ण रूप से रोक लगी रही। जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में लोग नदी के दोनों किनारों पर दिनभर स्टीमर चलने का इंतजार करते रहे। मध्यप्रदेश और राजस्थान में हो रही बारिश का पानी भी छोटी छोटी नदियों से बहकर चंबल में आ रहा है। जिससे नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है।