आगरालीक्स…आगरा में दो दिन से मौसम फिर से ठंडा हुआ है. तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे फिर पहुंचा. जानें आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में दो दिन से बादल छाने के कारण मौसम में एक बार फिर से ठंडापन महसूस किया गया है. हालांकि दिन में धूप का प्रभाव तेज है लेकिन बादलों और हवाओं के कारण दो दिन से थोड़ा कम हुआ है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम साफ रह सकता है और तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकतम तापमान मार्च की शुरुआत से ही 35 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.