Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: The weather may change in Agra from tomorrow….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल से मौसम बदल सकता है. पांच दिन तक छाएंगे बादल, होगी बारिश. आईएमडी ने जताई यह संभावना…
मौसम विभाग ने आगरा में कल से मौसम बदलने की संभावना जताई है. आगरा में 10 अप्रैल् से 15 अप्रैल तक बादल छाने और बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. इसके कारण तापमान में कुछ कमी आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 09/04/24) 39.4
Departure from Normal(oC) 4.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 09/04/24) 20.2
Departure from Normal(oC) 0.5