Agra News: Research of medical students at SN Medical College,
Agra News: The young man threatened to kill the young woman if she did not marry him…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में युवक ने युवती की मांग में भरा सिंदूर और फोटो भेज दिया युवती के मंगेतर को..युवती को दी धमकी—मुझसे शादी नहीं की तो
आगरा में एक युवक ने चाकू दिखाकर एक युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और इसका फोटो खींचकर युवती के मंगेतर को भेज दिया. आरोपी ने इसके बाद युवती को शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवक की धमकी से पीड़ित परिवार भी डर में है.
यहां का है मामला
मामला आगरा के थाना खेड़ा राठौर का है. युवती के अनुसार उसके पड़ोसी का एक रिश्तेदार युवक उसे परेशान कर रहा है. युवक युवती की मां के फोन पर कॉल कर गाली गलौज करता है और धमकी देता है कि अगर अपनी बेटी की शादी उसके साथ नहीं की तो जान से मार देगा. आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर युती को चाकू दिखाकर डराया और उसकी मांग भरकर फोटो खींच लिया. रिश्ता तुड़वाने के लिए उसने यह फोटो युवती के मंगेतर को भेज दिया. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.