आगरालीक्स…सनक या जलवा. आगरा में बाइक स्टार्ट न होने पर युवक ने लगा दी उसमें आग…
आगरा में बाइक स्टार्ट न होने पर एक युवक ने गुस्से में आकर उसमें आग लगा दी और पूरी बाइक को फूंक दिया. इसे आप सनक कहें या फिर जलवा, लेकिन इस घटा के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
घटना थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगरी की है. संजीव नगर में आशीष शर्मा रहता है जो कि पेशे से मजदूर है. रविवार दोपहर को उसे किसी जरूरी काम से जाना था. इसके लिए उसने अपनी बाइक स्टार्ट की लेकिन वो स्टार्ट नहीं हुई. कई बार सेल्फ और किक मारने के बाद भी बाइक ने चालू होने का नमा नहीं लिया. काफी देर तक प्रयास करने पर भी जब बाइक चालू नहीं हुई तो गुस्से में आए युवक ने माचिस की तीली जलाई और पेट्रोल की टंकी खोलकर उसमें डाल दी.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
टंकी में तीली डालते ही बाइक धू—धू कर जलने लगी. बाइक की लपटें निकलनें लगीं जिससे वहां गुजर रहे लोगों में अफरातफरी भी मच गई. इसकी जानकारी पुलिस को भी मिल गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. युवक ने बताया कि वह कई महीने से बाइक को लेकर परेशान था. पुरानी होने के कारा अक्सर वह बंद हो जाती थी, आज जरूरी काम से जाना था लेकिन वो स्टार्ट नहीं हुई जिसके कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने उसमें आग लगा दी.