Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra News: There will be no religious event on the road in Agra..Police-Administration alert in Agra regarding riots in Delhi
आगरालीक्स…आगरा में अब सड़कों पर नहीं होगा किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन. लाइड स्पीकर की आवाज को लेकर भी प्रशासन ने जारी किए आदेश…दिल्ली में दंगों को लेकर सतर्क हुआ आगरा का पुलिस—प्रशासन
आगरा में अब सड़कों पर किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं होगा. आयोजन करने से पहले उसकी अनुमति प्रशासन से लेनी होगी. बुधवार को थाना मंटोला में हुई शांति समिति के बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ये निर्देश दिए हैं. इसके अलावा नई जगह पर लाउड स्पीकर नहीं बजेगा. जहां पहले से लाउड स्पीकर लगे हुए हैं वहां भी धीमी आवाज में वह बजाए जाएंगे.
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस कमिश्नर व डीएम के साथ की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इस संबंध में डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार का कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा. शोभायात्रा और जुलूस निकालने के लिए पहले प्रशासन से अनुमतिलेनी होगी. यदि कोई बिना अनुमति के जुलूस या शोभायात्रा निकालता है तो उसे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. दिल्ली में हुए दंगे के बाद आगरा पुलिस प्रशासन सतर्क है.