आगरालीक्स…पापा, हम स्कूल नहीं जाएंगे, रास्ता बहुत खराब है हम गिर जाते हैं…आगरा के इस मुख्य रास्ते को देखिए, 10 कॉलोनियों और कई स्कूलों के लिए जाता है यह रास्ता…अंदाजा लगाइए, कितनी परेशानी में हैं यहां के लोग
पापा, हमें स्कूल नहीं जाना, रास्ता बहुत खराब है. हम गिर जाएंगे. स्कूल न जाने के लिए बच्चों का यह कोई बहाना नहीं है, बल्कि वो समस्या है जिससे वो हर दिन दो—चार होते हैं. यह रास्ता है दहतोरा की मुख्य सड़क का. यहां की स्थिति इतनी ज्यादा खतरनाक है कि यहां से पैदल क्या, कोई बाइक पर भी ठीक से नहीं निकल पाता. यह रास्ता 8 से 10 आवासीय कॉलोनियों को जोड़ता है. कई बड़े स्कूलों के लिए भी यही रास्ता है, लेकिन इस मुख्य रास्ते की हालत इतनी खराब है कि आप फोटोज देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां से कैसे गुजरा जाता होगा.
यहां की एक कॉलोनी तिरुपति रेजीडेंसी के लोगों ने कोशिश भी की थी कि इस रास्ते को वे अपने द्वारा कुछ हिससे की मरम्मत करें. इसके लिए पैसे भी इकट्ठा करने की कोशिश की गई लेकिन यह नाकाफी साबित हुई. बोस्टन पब्लिक स्कूल, ज्ञान इण्टर कॉलेज के पास के बगल से बिचपुरी रोड़ में मिलने वाले इस कच्चे रोड़ से 8-10 आवासीय कॉलोनियाँ जुड़ी हैं, कॉलोनी में रहने वाले बच्चे सुबह अब स्कूल जाने से कतराते हैं. कहते हैं कि पापा रास्ता खराब है, हम गिर जायेंगे और पढ़ने नहीं जाते हैं. जब पैरेंट्स भी -मोटरसाइकिल आदि से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो या तो वो कीचड़ में फंस कर गिर जाते हैं या फिर गुजर भी जाएं तो बच्चों की स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है. इस प्रकार की कई घटनाएं यहां आए दिन हो रही हैं.
यह मार्ग करीब 1.5 किमी. का है, जो कि पूरी खस्ता हालत में हैं. लोगों का कहना है कि बरसात में तो 2-2 फुट तक यहां पानी भर जाता है, तो आने-जाने में काफी परेशानी होती है. रात में इस रोड़ पर अँधेरा छाया रहता है, कोई भी लाइट आदि की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण पैदल, बाइक, गाड़ी आदि से निकलना भी बहुत ज्यादा मुश्किल होता है.
कॉलोनीवासियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि आगरा को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. कई प्रोजेक्ट भी विकास के लिए तय हो रहे हैं, लेकिन यहां का रास्ता इतना खबरा है कि बच्चे अब स्कूल जाने से कतराते हैं. उन्होंने सीएम से इस रासते को बनवाने की गुहार लगाई है.