आगरालीक्स…आगरा में बीच चौराहे पर कार के अंदर लगाया जा रहा था आईपीएल पर सट्टा. तीन सट्टेबाज पुलिस ने दबोचे.
आगरा की थाना न्यू आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टा करने वाले शातिर सट्टेबाज सहित कुल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये कैश, चार मोबाइल और एक गाड़ी सहित कई सामान बरामद किए हैं. ये लोग बीच सड़क पर कार के अंदर सट्टा लगा रहे थे.

थाना न्यू आगरा पुलिस केंद्रीय हिंदी संस्थान के पास गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि कुछ लोग नगला बूढ़ी चौराहे पर कार के अंदर कई दिनों से आईपीएल पर सट्टा लगाते हैं. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस ने चारों ओर से घेरकर कार के अंदर बैठे तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. इनके पास से गाड़ी व एक लाख रुपये कैश, 4 मोबाइल, व अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह आईपीएल की सट्टेबाजी का काम करते हें एवं इस समय हम लोग सट्टेबाजी कर रहे थे. गाड़ी से जगह जगह जाकर हम लोग मोबाइल, एप्स आदि के माध्य से सट्टेबाजी के कार्य को अंजाम देते हैं जिससे हमें मोटा मुनाफा होता है.
ये हैं तीनों के नाम
बब्बी चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी निवासी नगला पदी
कुलकान्त पुत्र महावीर सिंह निवासी विद्या नगर नगला पदी
अजय सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी सैदपुर थाना बलदेव मथुरा.