आगरालीक्स…. आगरा में कार का भीषण हादसे, तीन दोस्तों की मौत।
आगरा के बाह के बासौनी के पुरा नीमडाडा गांव के रहने वाले 30 साल के श्याम सुंदर, 26 साल के विपिन और 22 साल के सूरज सोमवार रात का बटेश्वर से अपने घर कार से जा रहे थे। सूरज की शादी नहीं हुई है अन्य दोनों दोस्त शादीशुदा हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बिजकौली के पास अचानक से कार के सामने गाय आ गए, गाय को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ( Agra News : Three friends died after car hit tree in Agra)
कार में फंस गए तीनों दोस्त
कार के टकराने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने कार में फंसे लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला। अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने तीनों को म्रत घोषित कर दिया।
कई घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन
कार पेड़ में फंस गई थी, पहले एक को बाहर निकाला गया, दो दोस्त कार में फंसे हुए थे। पेड़ के आस पास पानी भरा हुआ था, ट्रैक्टर की मदद से कार को पीछे खींचा गया इसके बाद दोनों दोस्तों को कार से बाहर निकाला गया।