Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Thrilling competitions took place in Karate, Wushu and Taekwondo in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कराटे, वुशू ओर ताइक्वांडो में हुए रोमांचक मुकाबले. 400 खिलाड़ियों के बीच पदक जीतने की स्पर्धा. आगरा की टीम ने जीते स्वर्ण पदक
सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नगर में चल रही विद्या भारती की तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। 18 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में कराटे, वुशू और ताइक्वांडो की स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ी पदक जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं। प्रतियोगिता में ब्रज प्रांत, मेरठ प्रांत व उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को सुबह से ही कराटे, वुशू और ताइक्वांडो स्पर्धाओं में मुकाबले शुरू हो गए थे। कराटे में अंडर-19 बालक वर्ग में पहले दिन विभिन्न भारवर्गों में मथुरा के लकी शर्मा, रोहित शर्मा, लव, अभिषेक, निशांत, आगरा के अंश गुप्ता, गाजियाबाद के लक्ष्य मिश्र, नोएडा के आयुष, हितेश, निखिल यादव, कोसीकलां के प्रशांत, सौरभ ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर-14 बालिका वर्ग में खुर्जा की हिमांशी, आर्या, अरीबा, निशा, अर्पिता, वृंदावन की तान्या, अनन्या, कोसीकलां की दिव्या, वंशिका और नंदिनी ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-19 बालिका वर्ग में दाऊदयाल स्कूल की जिज्ञासा, रितिका, मधु, कोसीकलां की संजना सहित आराधिका व दीक्षा शर्मा, अंडर-17 बालिका वर्ग में खुर्जा की दीपिका, भारती, तन्वी, कोसीकलां की हर्षिता, नोएडा की संध्या, परी, प्रतिज्ञा, वृंदावन की रितिका, वंशिका शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते। वूशु बालक वर्ग अंडर-17 में विभिन्न भारवर्ग में अंकित शर्मा, हर्ष प्रताप, आगरा के सुनील शाक्य, संजीव, मानवेन्द्र, वेद प्रताप सिंह, मयंक भाटी, सचिन, तनिष्क, आदित्य, अभिषेक कुमार ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-17 बालिका वर्ग में काव्या, शशि, डिंपल राजावत, खुशी राठौर, साक्षी, ज्योति नौहवार, उन्नति, मान्या शर्मा, मोहिनी चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते।
प्रतियोगिता के दौरान यह रहे मौजूद
प्रतियोगिता के दौश्रान विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक विजय गोयल, अध्यक्ष सीए महेंद्र गर्ग, प्रबंधक राकेश मंगल, सह प्रबंधक प्रेम सागर, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, विद्यालय शिक्षण कोर कमेटी के अध्यक्ष अनंत विश्वेंद्र सिंह, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख होडल सिंह, क्षेत्रीय खेल संयोजक सोमपाल सिंह, आईपीएस सोलंकी, संभाग निरीक्षक हरवीर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी, मनोज यादव, शिवेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, नवनीत गोलेछा, पीपी सिंह, अरविंद मिश्रा, रजनी गुप्ता, अंशु शर्मा, सरला भारद्वाज, देवेंद्र बाबू ,प्रवीण शर्मा ,भूपेंद्र राघव, राहुल चौधरी, शिवदत्त उपाध्याय, अमित गौड, अरुण कुमार मौजूद रहे।