Agra News: Tomorrow in Agra the sky will be clear or it will rain. Know weather forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल आसमान साफ रहेगा या बारिश होगी. जानें मौसम का पूर्वानुमान. स्कूलों में रैनी डे की कितनी संभावना
आगरा में आज सुबह हुई घनघोर बारिश के बाद कई स्कूलों ने रैनी डे घोषित कर दिया. जो स्कूल खुले वहां भी गिनती के ही बच्चे पहुंचे. बारिश का यह क्रम दोपहर तक चला. शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह 8.30 बजे से तीन बजे तक 50 एमएम बारिश
बुधवार सुबह सात बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, दोपहर तीन बजे तक बारिश के बाद बूंदाबांदी होती रही. सुबह 8.30 बजे से दोपहर तीन बजे 89 एमएम बारिश हुई है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बारिश को लेकर एडीएम प्रशासन यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. दिनांक 23-08-2023 एंव 24-08-2023 को अत्यअधिक वर्षा होने व आधी तूफान के साथ बज्रपात होने की संभावना हैं.
हालांकि मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार आगरा में कल आसमान साफ रह सकता है. बादल छाएंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है. 25 अगस्त को बारिश के आसार बन रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये अभी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 23/08/23) 27.5
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 23/08/23) 25.7
Departure from Normal(oC) 1
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) 89