Agra News: traders told the problems to the police in Meeting…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के व्यापारियों ने पुलिस को एक—एक कर बताई शहर की समस्याएं. अतिक्रमण के लिए सबसे ज्यादा बताया इन्हें जिम्मेदार. सड़क खोदाई और लड़कियों की सुरक्षा के लिए भी कही ये बात…
पुलिस लाइन में एसपी सिटी ने बुलाई बैठक
आज पुलिस लाइन में नगर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की एक बैठक बुलायी जिसमें आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नें शहर के ट्रैफिक और व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा. टीएन अग्रवाल ने अतिक्रमण को हटाने के लिये पहले से बाजार कमेटियों व व्यापार मंडल को जानकारी देकर दो दिन बाद लागू करने का सुझाव दिया जिससे व्यापारी नें अगर कोई माल बाहर लगा रखा है तो अपने किये गये अतिक्रमण को हटा सकें. जय पुरसनानी ने कहा कि केवल व्यापारी पर अतिक्रमण कर जाम लगने का आरोप सही नहीं है सबसे ज्यादा तो शहर में जाम चौराहे पर सवारी बैठाने के लिये रिक्शा, मयूरी बैटरी रिक्शा, लोडिंग टैम्पो और बसें सबसे अधिक जाम की जिम्मेदार हैं. उनको चौराहे से करीब 100-200 मीटर आगे सवारी बैठाने के लिये अभियान चलाया जायें.
ये भी समस्याएं बताईं
ट्रांसपोर्ट कंपनी के दीपक शर्मा ने वाटरवक्र्स से जीवनी मंडी के बीच रोजाना सड़क खोदकर होने वाली तकलीफ से आंदोलन करने की जानकारी दी. दरेसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने चिममन चौराहे पर स्कूल की छुट्टियाँ के समय लड़कियों की सुरक्षा के लिये महिला पुलिस को तैनात किया जाये जिसके कारण उनसे किसी तरह की कोई बदतमीज़ ना हो सकें. यही समस्या आटो ट्रेडर्स बालूगंज के विकास शिवहरे इब्राहिम गोरी ने कही. उन्होंने कहा कि बालूगंज में शहर के दो प्रमुख कान्वेंट इंटर कॉलेज है उसमें भी छुट्टी के समय चौराहे पर जाम लग जाता है. यहां लड़कियों के साथ कुछ गलत ना हो उसके लिये महिला पुलिस को तैनात किया जाये.
एसपी सिटी ने दिया आश्वासन
सभी समस्याओं कें समाधान का भरोसा दिलाते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बैठक में आने कें लिये सभी का आभार वयक्त करते समापन किया.