आगरालीक्स…आगरा में दिनभर ट्रैफिक से जूझने वाले यातायात पुलिसकर्मी एसी कमरे में दूर करेंगे थकान. यातायात पुलिस क्लब का उद्घाटन, आराम को शानदार बैड और सामने एलईडी होगी
आगरा में दिनभर चौराहों पर ट्रैफिक से जूझने वाले यातायात पुलिसकर्मी अब ऐसी कमरों में अपनी थकान दूर करेंगे. आगरा पुलिस कमिश्नरेट में यातायात पुलिस क्लब का उद्घाटन किया गया है. इस क्लब में यातायात पुलिसकर्मियों को शानदार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. थकावट दूर करने के लिए उनके लिए एसी कमरा होगा जिसमें शानदार बैड और सामने एलईडी भी होगी.
यह यातायात पुलिस लाइन में पुलिस क्लब बनाया गया है. इस क्लब में यातायात पुलिसकर्मी जहां अपनी दिनभर की थकान तो दूर करेंगे ही साथ ही अपनी पसंद का बढ़िया भोजन भी पाएंगे. इसके अलावा यहां खेलकूद की सुविधाएं भी होंगी. वॉलीबाल कोर्ट और क्रिकेट टीम भी जल्द बनाने की योजना है. बता दें कि यातायात पुलिसकर्मी चौराहों पर 9 से 12 घंटे की ड्यूटी करते हैं. उन्हें ठीक से बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती है. बूथ और आईलैंड न होने से उन्हें तेज धूप और बारिश का भी सामना करना होता है.