आगरालीक्स …Agra News : आगरा में बिना हेलमेट लगाए जा रहे छात्र की बाइक पुलिस ने थाने में खड़ी करा ली, 10 हजार रिश्वत लेने के बाद बाइक दी, ट्रेनी दरोगा निलंबित। ( Agra News : Trainee SI Suspend after complaint of taking Rs 10000 for releasing Bike of Student#Agra )
आगरा के थाना एत्माउददौला के नवीन गल्ला मंडी निवासी छात्र हर्ष शर्मा ने बाइक खरीदी थी, बाइक के पेपर नहीं थे। 26 जनवरी को वह बाइक से जा रहा था और हेलमेट भी नहीं पहना था पुलिस ने चेकिंग में बाइक रोक ली। पेपर दिखाने के लिए कहा तो छात्र के पास पेपर नहीं थे, बाइक थाना एत्माउददौला में खड़ी करा दी।
10 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद बाइक छोड़ने का आरोप
छात्र का आरोप है कि बाइक छोड़ने के लिए वह ट्रेनी दरोगा धीरेंद्र यादव से मिला तो उससे 20 हजार रुपये मांगे गए। 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद बाइक छोड़ दी। इसकी शिकायत पर डीसीपी सिटी ने जांच कराई। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार की जांच में सामने आया कि थाने पर 26 जनवरी से बाइक खड़ी थी, कोई चालान नहीं काटा और जीडी पर भी एंट्री नहीं थी एसीपी की जांच रिपोर्ट के बाद ट्रेनी दरोगा धीरेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है।