Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News: Training in different types of Yoga Asanas in SN. Made aware through poster competition…#agranews
आगरालीक्स…तनाव को दूर करना है तो हास्य योग कीजिए. एसएन में योग गुरु ने दिए विभिन्न प्रकार के योग आसनों का प्रशिक्षण. पोस्टर कंपटीशन के जरिए भी किया जागरूक
एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के संरक्षण में आज योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग गुरु परमजीत सिंह ने विभिन्न प्रकार के योग आसनों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन से तनाव को कम करने के लिए हास्य योग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार आसन किए जा सकते हैं। योग कार्यक्रम में डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ प्रीति भारद्वाज, हरेंद्र शर्मा आदि संकाय सदस्य एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसी क्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए “मानवता के लिए योग विषय पर पोस्टर कंपटीशन का आयोजन फिजियोलॉजी विभाग में आयोजित किया गया।
पोस्टर कंपटीशन का आयोजन फिजियोलॉजी विभाग की आचार्य एवं यूजी अकादमिक प्रभारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव द्वारा किया गया। एमबीबीएस छात्र छात्राओं द्वारा अत्यंत ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए गए। पोस्टर कंपटीशन के निर्णायक पैनल में रेडियोथैरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुरभि गुप्ता एवं पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा अग्रवाल रहीं। पोस्टर कंपटीशन में प्रथम स्थान कांची केशव एमबीबीएस 2001 बैच एवं द्वितीय स्थान दिव्यांशी वार्ष्णेय एमबीबीएस 2022 बैच की छात्रा को प्राप्त हुआ। पोस्टर कंपटीशन के माध्यम से मेडिकल छात्र-छात्राओं ने लोगों को योग से स्वास्थ्य में होने वाले लाभ के बारे में जागरूक कराया।