आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा के एसएन में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वे गर्भवती और नवजात की जान बचा सकें। ( Agra News :Training of doctors in SNMC, Agra#Agra )
एस एन मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में यूपी टीएसयू और आईएचएटी के सहयोग से सीएमई आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष डॉ. डॉ ऋचा सिंह के अनुसार, चार जिलों के 15 डॉक्टर एवं नर्सेस ने ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया। विभाग में संचालित आरआरटीसी प्रोग्राम का उद्देश्य पीएचसी और सीएचसी पर पर कार्यरत डॉक्टरस को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधित जटिल समस्याओ का उचित निदान एवं सही समय पर प्राथमिक उपचार देकर रेफेर करने हेतु प्रशिक्षित किया जाना है जिससे कि मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम किया जा सके।
छह वर्षों में करीब 70 डॉक्टर्स प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। इसी के प्रभाव से प्रसूताओं में रक्तस्राव, उच्च रक्तचाप, खून की कमी एवं कमज़ोर नवजात शिशुओं को उचित समय पर सही इलाज मिलने से उनकी जान बचायी जा रही है।