Agra News: Tribute will be paid to Mohammed Rafi on his 100th birthday through a musical evening in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मोहम्मद रफी को 100वें जन्मदिन पर संगीत संध्या के जरिए दी जाएगी श्रद्धांजलि. 21 दिसंबर को जेपी सभागार में होगा आयोजन….
आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित रफी साहब की जन्म शताब्दी के अवसर पर तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन दिनाँक 21 दिसंबर 2024 को शाम 3:30 बजे से खंदारी स्थित ,यूनिवर्सिटी कैंपस के जे पी सभागर में किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी पूरन डावर, विशिष्ट अतिथि विजेंद्र रायजादा एवम दिल्ली से पधारे देवेंद्र गांधी होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कलाकार हरीश आहूजा ने बताया कि रफी साहब की 100वें जन्मदिन पर उनको आगरा के बेहतरीन कलाकार उनके शानदार गीतों को गा कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम का संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना एवम कुशल संचालन महासचिव आर पी सक्सेना द्वारा किया जाएगा। समन्वयक संस्था के चेयरमैन धन्वन्तरि पाराशर ने बताया कि वालीबुड के बेहतरीन कलाकार शो मैन राज कपूर साहब की भी जन्म शताब्दी है उनको भी संस्था श्रद्धांजलि देगी।
कार्यक्रम में मरहूम उस्ताद तबला बादक पद्म भूषण जाकिर हुसैन जी को भी श्रद्धांजलि दी जायेगी। कलाकारों में डॉ मंजरी शुक्ला, श्रीकांत,प्रिंस सोलंकी,राजू सक्सेना, अरुण साहू,शिवकुमार शर्मा,सीमा रानी,देवेश अग्रवाल,डॉ विकास जैन,सचिंद्र कुमार, विशाल रायजादा,रत्नम रायजादा,रजत गोयल,तरंग, आरोही श्रीवास्तव एवम संगत कलाकारों में मुकेश शुक्ला, पंकज भाई, कयूम भाई आदि रहेंगे।