Agra News: Two absconding accused also arrested in blogger Ritika murder case in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ब्लॉगर रितिका मर्डर केस में दो फरार आरोपी भी अरेस्ट. रितिका और आकाश का मोबाइल भी बरामद. पर्दाफाश होंगे कई राज
आगरा के बहुचर्चित ब्लॉगर रितिका मर्डर केस में फरार दो और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से आकाश और रितिका के मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस को मोबाइल में कई अहम सुराग मिले हैं और पुलिस का कहना है कि इनके जरिए कई और राज खुलने की संभावना है. बता दें कि 24 जून को ताजगंज स्थित ओमश्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वाली रितिका सिंह की चौथी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई थी. रितिका यहां पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. रितिका के पति ने दो महिलाओं और दो युवकों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने रितिका के पति आकाश गौतम और दो महिलाओं को पकड़ लिया था लेकिन आकाश के साथी चेतन और अनवर फरार हो गए थे. वह टूंडला के रहने वाले थे और उनके पास रितिका और आकाश के मोबाइल भी थे. पुलिस दोनों की तलाश में कई दिनों से दबिश दे रही थी.
सीओ सदर अर्चना सिंह के अनुसार गुरुवार रात को चेतन और अनवर को अरेस्ट कर लिया गया. उनसे थाने लाकर पूछताछ की गई. आकाश का दोस्त चेतन है जबकि चेतन की दोस्ती अनवर से थी. पुलिस पूछताछ में चेतन ने बताया कि आकाश ने उसे बताया था कि ताजगंज में उसका एक फ्लैट है जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. उस फ्लैट को खाली कराना है. आकाश के कहने पर चेतन और चेतन के कहने पर अनवर भी आ गया था. पुलिस ने बतायाि क चेतन और अनवर के पास से आकाश और रितिका के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इनकी जांच की जाएगी. मोबाइल में कुछ फोटोग्राम रितिकाके मिले हैं.