आगरालीक्स…आगरा में नशा मुक्ति केंद्र पर हुई युवक की मौत के मामले में दो आरोपी अरेस्ट. दो अभी भी फरार
आगरा के थाना एत्माद्दौला अंतर्गत कालिंदी विहार में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
सात मई को थाना एत्माद्दौला में सादाबाद के रहने वाले सतीश चंद्र ने अपने भाइ्र मुकेश कुमार की मौत का मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें संघर्ष नशा मुक्ति केंद्र केरजत कौशल, आशीष चौहान सहित दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. तहरीर में बताया गया कि परिजनों ने मुकेश कुमार को चार मई को नशे की लत छुडवाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. आरोपी रजत सहित चार लोग कार से मुकेश को ले गए थे. पांच मई को परिजनों के पास फोन पहुंचा कि मुकेश की तबियत खराब है. इस पर जब परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो वहां मुकेश की मौत हो चुकी थी. मुक्रेश के शरीर पर चोटों के निशान थे. परिजनों ने इसको लेकर हंगामा भी किया था.
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को सूचना मिली कि दोनों आरोपी कालिंदी विहार सौ फुटा रोड पर कहीं भागने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को अरेस्ट कर लिया.