Agra News: Two criminals who robbed Activa from a shopkeeper were caught in an encounter…#agranews
आगरालीक्स…गर्लफ्रैंड को गिफ्ट करनी थी स्कूटी, दुकानदार पर तमंचा तानकर एक्टिवा लूट लिया…पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े..
आगरा के बल्केश्वर स्थित आदर्श नगर में दिनदहाड़े परचून दुकानदार से तमंचे के बल पर एक्टिवा लूटने वाले बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिए हैं. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे वो घायल हो गया है. पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश महज 9 घंटे में कर दिया. दोनों बदमाशों की एक महिला मित्र भी वांछित है. बताया जाता है कि दोनों बदमाश अपनी इसी महिला मित्र को स्कूटी देना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एक्टिवा लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ये है मामला
ट्रांसयमुना कॉलोनी निवासी उद्देश्य गुप्ता की बल्केश्वर में गुरुद्वारा के समीप परचून की दुकान है. शुक्रवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वह एक्टिवा से दुकान से 500 मीटर दूर चाय लेकर लौट रहे थे. टीला मोहल्ले के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया. वह कुछ समझ पाते इससे पहले बाइक से एक बदमाश उतरकर पास आया. उसने दुकानदार की कमर पर तमंचा लगा दिया. बदमाशों ने एक्टिवा मांगी लेकिन दुकानदार ने एक्टिवा दौड़ दी. आदर्श नगर तिराहे पर दहशत में स्कूटर दीवार से टकरा गया. व्यापारी स्कूटर से गिर पड़ा. जान बचाने के लिए एक घर में घुस गया. इस दौरान बदमाश उसकी एक्टिवा उठाकर ले गए. दिनदहाड़े वारदात से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. एसीपी मयंक तिवारी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं. सिटी सर्विलांस और एसओजी की मदद ली गई. पुलिस को सीसीटीवी से अहम सुराग मिले. रात को बदमाशों से मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी. लूटा गया एक्टिवा उनके कब्जे से बरामद हुआ. वह बाइक भी मिल गई जिसका प्रयोग वारदात में किया गया था.